अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ मिशीगन के अनुसंधानकर्ताओं द्वारा विकसित यह टूल 'इफ्फी कोशेंट' नाम के प्लेटफॉर्म हेल्थ मेट्रिक का इस्तेमाल करता है, जो 2 बाहरी निकायों 'न्यूजव्हिप' और 'मीडिया बायस/फैक्ट चैकर' के माध्यम से इस काम को अंजाम देता है।
न्यूजव्हिप एक सोशल मीडिया ट्रैकिंग कंपनी है, जो हर रोज हजारों साइटों से यूआरएल एकत्रित करती है और फिर फेसबुक तथा ट्विटर से जुड़ी इन साइटों से सूचना एकत्रित करती है। इफ्फी कोशेंट दोनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर 5,000 सबसे शीर्ष लोकप्रिय यूआरएल के लिए न्यूजव्हिप से जानकारी हासिल करता है।