WhatsApp पर चंद सेकंड्‍स में मिल जाएगा Covid Vaccination Certificate, यह है प्रक्रिया

Webdunia
रविवार, 8 अगस्त 2021 (20:46 IST)
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के कार्यालय ने रविवार को बताया कि जिन लोगों ने कोविड-19 का टीका लगवा लिया है वे अब अपने प्रमाण पत्र कुछ सेकंड्‍स के अंदर ही व्हाट्सएप से प्राप्त कर सकते हैं। वर्तमान में लोगों को अपना टीकाकरण प्रमाण-पत्र कोविन पोर्टल पर लॉग-इन कर डाउनलोड करना होता है।
 
मांडविया के कार्यालय ने ट्वीट किया कि प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर आम आदमी के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव लाया जा रहा है।

अब कोविड-19 टीकाकरण प्रमाण-पत्र तीन आसान चरणों में ‘माईगोव कोरोना हेल्पडेस्क’ से प्राप्त करें। संपर्क नंबर +91 9013151515 को सेव करें। व्हाट्सएप पर ‘कोविड सर्टिफिकेट’ टाइप कर भेजें। ओटीपी प्रविष्ट करें। अपना प्रमाण पत्र कुछ सेकंड्‍स के अंदर हासिल करें।’’
 
रविवार को शाम 7 बजे तक जारी अस्थायी रिपोर्ट के मुताबिक देश में लोगों को कोविड-19 के कुल 50,68,10,492 टीके लग चुके हैं और इनमें से 55,91,657 खुराक एक दिन में दी गई है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख