पैनासोनिक का मोबाइल कारोबार दोगुना करने का लक्ष्य

बुधवार, 7 सितम्बर 2016 (22:04 IST)
अहमदाबाद। पैनासोनिक इंडिया ने अपने स्मार्टफोन कारोबार को इस साल दोगुना करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है। कंपनी ने इस खंड से पिछले साल 1200 करोड़ रुपए का कारोबार किया था जिसे वह 2500 करोड़ रुपए करना चाहती है।
पैनासोनिक इंडिया के प्रमुख (मोबिलिटी डिविजन) पंकज राणा ने कहा कि कंपनी ने पिछले साल 20 लाख स्मार्टफोन बेचे थे। कंपनी इस संख्या को दोगुना बनाना चाहती है जिसके लिए वह अपने नेटवर्क का तेजी से विस्तार करेगी तथा और फोन पेश करेगी।
 
राणा ने कहा कि पिछले साल हमने 20 लाख स्मार्टफोन बेचे और 1200 करोड़ रुपए का कारोबार किया। इस साल हमने 40 लाख स्मार्टफोन ब्रिकी के साथ 2500 करोड़ रुपए के कारोबार का लक्ष्य रखा है।’ उन्होंने कहा कि कंपनी को त्योहारी सीजन में ही 600-700 करोड़ रुपए की आय का अनुमान है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें