Velentine Day से बाजार में आएगा Real Me का किफायती स्मार्टफोन सी 3, जानिए क्या है दाम
गुरुवार, 6 फ़रवरी 2020 (18:20 IST)
नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रियलमी ने किफायती श्रेणी में नया स्मार्टफोन रियलमी सी3 को लांच करने की घोषणा की है जिसकी कीमत 7999 रुपए तक है। 14फरवरी Velentine Day को यह फोन ऑनलाइन मार्केट प्लेस फ्लिपकार्ट और चुनिंदा रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होगा।
मीडिया हीलियो जी 70 प्रोसेसर, 6.52इंच स्क्रीन और 5000 एमएएच बैटरी वाल यह स्मार्ट फोन एंटरटेनमेंट का सुपरस्टार है। इसमें 12एमपी और 2 एमपी का रियर कैमरा तथा 5 एमपी का फ्रंट कैमरा है।
अभी इसके दो संस्करण उतारे जा रहे हैं जिसमें तीन जीबी रैम और 32 जीबी रॉम की कीमत 6999 रुपए और 4 जीबी रैम और 64 जीबी रॉम की कीमत 7999 रुपए हैं।