सीएमआर की इंडिया डाटा कार्ड मासिक बाजार समीक्षा के अनुसार गत तिमाही में जियोफाई ने हुआवेई को पछाड़कर डाटा कार्ड बाजार पर अपना आधिपत्य जमाया था। हुआवेई की बाजार हिस्सेदारी आलोच्य तिमाही में घटकर मात्र 3 प्रतिशत रह गई है। जियोफाई की बाजार हिस्सेदारी पिछली तिमाही में 12 प्रतिशत से बढ़कर 77 प्रतिशत हुई थी जबकि डाटा कार्ड बाजार में समान तिमाही में 107 प्रतिशत का उछाल आया था।