72 हजार 900 का सैमसंग फोन सिर्फ 2500 रुपए में

Webdunia
सैमसंग गैलेक्सी S9 और गैलेक्सी S9+ की बिक्री भारत में शुरू हो गई है। तीन वेरिएंट में लांच किए गए इन स्मार्टफोन के लिए जियो ने एक आकर्षक ऑफर भी दिया है। 70% बायबैक वाले इस ऑफर के लिए रिलायंस जियो कस्टमर को 12 महीनों में 2500 रुपए तक का रिचार्ज कराना होगा। 
 
अगर उपभोक्ता ये स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो रिलायंस जियो शानदार ऑफर पेश कर रहा है। सैमसंग गैलेक्सी S9 प्लस के 256 जीबी वेरिएंट रिलायंस डिजिटल से खरीदने पर 70% बायबैक ऑफर मिल रहा है। ये नया सैमसंग स्मार्टफोन जियो स्टोर्स पर भी उपलब्ध होगा। इतना ही नहीं इसकी खरीदारी jio.com से भी की जा सकती है। रिलायंस डिजिटल स्टोर से गैलेक्सी S9+ पर 6000 रुपए का कैशबैक दिया जा रहा है।
 
हालांकि 70% बायबैक ऑफर पाने के लिए रिलायंस जियो कस्टमर को 12 महीनों में 2500 रुपए तक का रिचार्ज कराना होगा। इस ऑफर का फायदा जियो यूजर्स 16 मार्च से 15 जून तक उठा सकते हैं। इसके अलावा यूज़र्स इन दोनों स्मार्टफोन्स पर एक साल के लिए 1TB का 4G डाटा पा सकते हैं, जिसकी कीमत 4,999 रुपए। इस ऑफर में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और SMS का फायदा भी दिया जाएगा।
 
कीमत कितनी : भारत में 64GB S9 वेरिएंट की कीमत 57 हजार 900 रुपए गैलेक्सी एस9 प्लस के 64GB वेरिएंट की कीमत 64 हजार 900 रुपए रखी गई है। वहीं गैलेक्सी S9 के 256GB वेरिएंट की कीमत 57,900 रुपए और S9 प्लस के 256GB वेरिएंट की कीमत 72,900 रुपए है। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख