सोनी ने लांच की स्मार्ट वॉच और स्मार्ट बैंड टॉक

सोमवार, 19 जनवरी 2015 (18:41 IST)
नई दिल्ली। जापान की इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र की प्रमुख कंपनी सोनी ने कहा कि उसने भारत में अपने स्मार्ट वियरेबल (शरीर पर धारण किए जाने वाले स्मार्ट इलेक्ट्रॉनिक सामान) की नई श्रृंखला - स्मार्टवाच3 और स्मार्टबैंड टॉक - पेश की।

सोनी इंडिया ने एक बयान में कहा कि स्मार्टवॉच 3 पहला स्मार्टवॉच है जिसे विशेष तौर पर एंड्रायड वेयर अपडेट के लिए तैयार किया गया है जबकि स्मार्टबैंड टॉक के जरिए अपनी कलाई से कॉल करने या आवाज नियंत्रण प्रणाली का उपयोग किया जा सकेगा।

स्मार्टवाच3 की कीमत 19,990 रुपए है और इसमें एक माइक्रोफोन, ऐक्सेलेरोमीटर, कंपास, जायरो और जीपीएस सेंसर है। इसमें 1.6 इंच का स्क्रीन है। कंपनी ने कहा कि इस वाटर-प्रूफ स्मार्ट उपकरण में 4जीबी की मेमोरी है। कंपनी ने कहा कि माइक्रोफोन और स्पीकर के साथ स्मार्टबैंड टाक में उपयोक्ताओं को कम देर के लिए कॉल करने और काल करने वाले की आवाज सुनने की सुविधा होगी। स्मार्ट बैंक टॉक की कीमत 12,990 रुपए है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें