ट्रूकॉलर ने यूजर्स को दिया झटका, अब वह कॉल रिकॉर्डिंग सुविधा को करेगा बंद

शनिवार, 23 अप्रैल 2022 (10:57 IST)
अगर आपको ट्रूकॉलर पर फ्री कॉल रिकॉर्डिंग फीचर से प्यार हो गया है तो दिल तोड़ने के लिए तैयार हो जाइए। ट्रूकॉलर ने घोषणा की है कि वह 11 मई से अपनी कॉल रिकॉर्डिंग सुविधा को बंद कर देगा, क्योंकि गूगल प्ले स्टोर पर कॉल रिकॉर्डिंग ऐप्स के संबंध में गूगल द्वारा अपनी पॉलिसी को अपडेट करने के तुरंत बाद ट्रूकॉलर ने इस फीचर को अपने ऐप से हटा दिया है।
 
यह बदलाव गूगल द्वारा अपडेट की गई पॉलिसी की घोषणा के तुरंत बाद लिया गया है। ट्रूकॉलर ने 11 मई से एक्सेसिबिलिटी एपीआई के लिए थर्ड-पार्टी एप्लीकेशन की पहुंच को प्रतिबंधित करते हुए अपनी प्ले स्टोर नीति को अपडेट कर दिया है।
 
यहां यह उल्लेखनीय है कि फोन पर पहले से इंस्टॉल किए गए फर्स्ट पार्टी डायलर ऐप्स और गूगल डायलर अभी भी यूजर्स को स्पेसिफिक रीजन में फोन कॉल रिकॉर्ड करने की अनुमति देंगे। यह भी संभव है कि गूगल यह बदलाव एंड्रॉयड यूजर्स को अधिक सिक्यूरिटी प्रदान करने और वैश्विक स्तर पर कॉल रिकॉर्डिंग कानूनों का पालन करने के लिए लिया गया है। ट्रूकॉलर का कहना है कि यह 11 मई को बंद हो जाएगा, जब उन नए दिशा-निर्देशों को लागू किया जाएगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी