खरगोन में SP पर गोली चलाने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार, रामनवमी जुलूस के दौरान मारी थी गोली

शनिवार, 23 अप्रैल 2022 (10:24 IST)
खरगोन। खरगोन में रामनवमी जुलूस निकलने के दौरान हुए उपद्रव में एसपी सिद्धार्थ चौधरी को गोली मारने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है। डीआईजी तिलक सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी मोहसिन उर्फ वसीम को पुलिस ने कसरावद क्षेत्र से पकड़ लिया है।

ALSO READ: खरगोन हिंसा में एक व्यक्ति की हत्या के आरोप में 5 गिरफ्तार, 3 अन्य लोग फरार
 
खरगोन पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी को गोली मारने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। डीआईजी तिलक सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी मोहसिन उर्फ वसीम को पुलिस ने कसरावद क्षेत्र से पकड़ा है। डीआईजी तिलक सिंह ने बताया कि आरोपी खरगोन के संजय नगर का रहने वाला है। उसी ने रामनवमी के दौरान जुलूस के दौरान एसपी चौधरी पर गोली चलाई थी जिसे सायबर सेल की टीम ने कसरावद क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है।
 
मोहसिन आदतन अपराधी है तथा उस पर पहले से 4 प्रकरण दर्ज हैं जिसमें आर्म्स एक्ट समेत मारपीट के प्रकरण हैं। आरोपी मोहसिन से पूछताछ की जा रही। पुलिस तलवार चलाने वाले आरोपी की तलाश कर रही है। 10 अप्रैल को खरगोन हिंसा में 50 लोग से ज्यादा घायल हुए थे। घायलों में एसपी सहित 6 पुलिस के जवान भी शामिल थे। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी