अब नहीं होगा ऑनलाइन उत्पीड़न, ट्‍विटर ने उठाया यह कदम

गुरुवार, 4 दिसंबर 2014 (12:20 IST)
ट्विटर ने ऑनलाइन उत्पीड़न रोकने के लिए कदम उठाते हुए अपनी सेवाओं में लंबे स्तर पर बदलाव के लिए घोषणा की है।

नए नियमों के मुताबिक अगर आप माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर उत्पीड़न का शिकार होते हैं तो जिस व्यक्ति ने आपका उत्पीड़न किया है उसके खिलाफ आप डाय़रेक्ट शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

इसके अलावा बदलावों के माध्यम से यूजर को और भी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं कि यूजर किस प्रकार के उत्पीड़न से गुजर रहा है। (एजेंसियां)

वेबदुनिया पर पढ़ें