ट्विटर ने एक बयान में कहा, नीतियों का उल्लंघन करने पर अप्रैल से जून 2018 के बीच हमने 1,43,000 से ज्यादा एप को हटाया है। हम इस तरह के दुर्भावनापूर्ण एप को और तेजी एवं प्रभावी तरीके से रोकने के लिए बेहतर टूल और प्रक्रियाएं बनाने में निवेश जारी रखेंगे।
ट्विटर ने लोगों के लिए एक नया विकल्प 'रिपोर्ट ए बैड एप' भी पेश किया है। ट्विटर के उपयोक्ता उसके हेल्प सेंटर में मौजूद इस विकल्प का इस्तेमाल करके उन एपीआई (एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस) के बारे में रिपोर्ट कर सकते हैं, जो स्पैम उत्पन्न करते हों या ट्विटर के नियमों का उल्लंघन करता है।