बेकार हो जाएंगे ये Aadhaar कार्ड, UIDAI ने ट्‍वीट कर दी चेतावनी

बुधवार, 1 मई 2019 (17:46 IST)
आधार कार्ड को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। आधार जारी करने वाली अधिकृत संस्था UIDAI ने एक चेतावनी जारी की है। UIDAI ने लेमिनेट आधार या फिर प्लास्टिक स्मार्ट कार्ड/PVC कार्ड को अमान्य किया है। UIDAI ने कहा है कि ऐसे आधार कार्ड मान्य नहीं रहेंगे।
 
 
UIDAI ने ट्वीट करते हुए कहा है कि प्‍लास्टिक आधार या आधार स्मार्ट कार्ड/PVC कार्ड अब वैधानिक रूप से मान्य नहीं है। UIDAI कहना है कि अगर आपके पास प्लास्टिक का आधार कार्ड है तो वह कार्ड अब वह बेकार हो जाएगा।
 
क्यों उठाया ऐसा कदम : UIDAI के मुताबिक इस कदम को उठाने के पीछे लोगों की कार्ड की जानकारियों की निजता की रक्षा करना है। ऐसे कार्ड से लोगों की आधार डिटेल्‍स की प्राइवेसी पर खतरा है। UIDAI का कहना है कि प्‍लास्टिक आधार कार्ड कई बार काम नहीं करता है। इस पर दिया गया QR कोड डिस्‍फंक्‍शनल हो जाता है। आपकी निजी जानकारियों को आपकी बिना अनुमति के भी शेयर किया जा सकता है।
 
साधारण आधार कार्ड भी मान्य : UIDAI के बयान के मुताबिक एक साधारण पेपर पर डाउनलोड किया हुआ आधार और एम-आधार पूरी तरह से वैधानिक और मान्य है। UIDAI के मुताबिक आपको स्मार्ट आधार की आवश्यकता नहीं है। यहां तक कि कलर प्रिंट की भी आवश्यकता नहीं है।
 

#AadhaarEssentials
We strongly discourage the use of PVC Aadhaar copies. Your Aadhaar letter or Aadhaar downloaded from https://t.co/O8VS8MPnEi or mAadhaar profile is enough for any Aadhaar related service. Related Press Release: https://t.co/RYFpaayuwz pic.twitter.com/JlZIcm7jai

— Aadhaar (@UIDAI) April 27, 2019
प्रिंटिंग के नाम पर हो रही है वसूली : UIDAI ने कहा कि अक्सर प्‍लास्टिक या पीवीसी शीट पर आधार की प्रिंटिंग के नाम पर लोगों से 50 रुपए से लेकर 300 रुपए तक वसूले जा रहे हैं, जो सही नहीं है। UIDAI ने कहा कि वे ऐसी दुकानों और लोगों के लोगों के चक्कर में न पड़ें। इसे मुफ्त में https://eaadhaar.uidai.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी