दरअसल इसकी शुरुआत मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलांयस जियो ने की। जियो ने सुबह-सुबह अप्रत्याशित ढंग से अपने आधिकारिक टि्वटर हैंडल से ट्वीट किया, ‘प्रिय एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया सेल्यूलर, आपको जियो की ओर से प्रेम भरा ‘हैप्पी वेलेंटाइन डे’।’ कंपनी ने इसके साथ ही हैशटैग विदलव्रफॉमजियो लिखा।
छह घंटे में इस संदेश को 3,000 से अधिक बार रिट्वीट किया गया। एयरटेल ने इस संदेश का जवाब देते हुए लिखा, ‘हमारी भी ऐसी ही भावना है रिलायंसजियो। क्योंकि हर इक फ्रेंड जरूरी होता है।’ इस ट्वीट में वोडाफोन और आइडिया सेल्यूलर को भी जोड़ा गया।
आइडिया ने भी ट्वीटर का जवाब देते हुए लिखा, ‘रिलायंस जियो आपको भी मुबारक। जानकर खुशी हुई कि आज फिजाओं में मुहब्बत है।’ वहीं एयरसेल ने आइडिया को एक तरह से रिझाते हुए लिखा, ‘सरजी, कहीं न कहीं हमने करोड़ों लोगों के जीवन में ‘सबसे बड़ा छोटा बदलाव’ किया है।’
रिलायंस जियो बाजार में अपनी शुरुआत के साथ ही एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया सेल्यूलर जैसी पुरानी दूरसंचार सेवाप्रदाता कंपनियों के साथ उलझी हुई है। एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया ने रिलायंस जियो की मुफ्त सेवाओं की शिकायत दूरसंचार विभाग और दूरसंचार नियामक ट्राई समेत कई मंचों पर की है। (भाषा)