वेलोसिटी ने इनसाइट्स को देश का सबसे बड़ा ई-कॉमर्स एनालिटिक्स प्लेटफॉर्म बताया है। जिस भी ब्रैंड के द्वारा इनसाइट्स का उपयोग किया जाएगा, उन्हें प्रतिदिन व्हाट्सएप के जरिए एक बिजनस रिपोर्ट भेजी जाएगी।
दूसरी ओर ChatGPT एक आसानी से प्रयोग किए जाने वाला इंटेलिजेंस टूल है। इसके माध्यम से यूजर्स द्वारा सर्च किए गए प्रश्नों और विषयों के उपयुक्त जवाब मिलते हैं। यह AI चेटबोट बिलकुल एक मनुष्य की तरह ही जवाब देता है। इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है, जिससे यह वास्तविक बातचीत की नकल कर सकता है।
ओपन एआई कंपनी द्वारा निर्मित ChatGPT इतना एडवांस है कि पिछले संवाद में जो कुछ भी बातचीत या आइडियाज के बारे में चर्चा हुइ है उन्हें समझा सकता है। इतना ही नहीं कहीं गलती होने पर यह माफी भी मांगता है। दरअसल, लेक्सी का दायरा सीमित है, जबकि चैटजीपीटी का क्षेत्र काफी बड़ा है।