सोशल मैसेजिंग एप WhatsApp ने अपने 2.18.194 बीटा वर्जन के लिए मीडिया विजिबिलिटी फीचर को लांच किया है। इस फीचर से यूजर्स को मीडिया गैलरी में दिख रहा कॉन्टेंट हाइड व शो करने का विकल्प मिलेगा। इसमें एक नया कॉन्टेंट शॉर्टकट है, जो आसानी से नंबर को सेव करने में मदद करेगा।
इस फीचर के जरिए आप WhatsApp पर आ रही फोटोज को गैलरी में आने से रोक सकते है। अगर आप मीडिया विजिबिलिटी को डिसेबल करते हैं, तो सामग्री आपके गैलरी एप में जगह नहीं लेगी, लेकिन फिर भी आप WhatsApp सामग्री को अलग से कभी भी देख सकते हैं।
WhatsApp का डाउनलोड किया गया कॉन्टेंट मीडिया गैलेरी में शो नहीं होगा। WhatsApp में मीडिया विजिबिलिटी के अलावा WhatsApp बीटा में न्यू कॉन्टैक्ट शॉर्टकट भी है, जिससे आसानी से नया कान्टेक्ट जोड़ा जाना संभव होगा।