Whatsapp इन यूजर्स के लिए जारी कर रहा नया फीचर, बदल जाएगा लुक
मंगलवार, 22 फ़रवरी 2022 (20:22 IST)
WhatsApp अपने यूजर्स को बेहतर अनुभव देने के लिए लगातार ऐप में नए-नए फीचर्स जोड़ता रहता है। हाल में ही इसके कई फीचर्स को बीटा फेज में स्पॉट किया गया है।
प्लेटफॉर्म ने बैकग्राउंड में वॉइस मैसेज प्ले करने की सुविधा जोड़ी है। अब ऐप वॉइस कॉल्स के लिए एक नया इंटरफेस रोलआउट कर रहा है।
यह इंटरफेस अपेडट अभी बीटा वर्जन में मिल रहा है यानी जो यूजर्स WhatsApp का बीटा वर्जन इस्तेमाल करते हैं, उन्हें ही नया इंटरफेस नजर आएगा।
यूजर्स को अब रियल टाइम वॉइस वेवफॉर्म में ग्रुप कॉल के वक्त नजर आएगी, जिससे आपको पता चलेगा कि कौन बोल रहा है।