Whatsapp के फीचर्स और नए अपडेट को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है। स्क्रीनशॉट के अनुसार नई शर्तों में स्पष्ट लिखा है कि यदि किसी यूजर को कंपनी की शर्तें मंजूर नहीं हैं तो वह अपना अकाउंट डिलीट कर सकता है। Whatsapp अपनी सर्विस को लेकर कई शर्तें 8 फरवरी, 2021 से लागू करने जा रही है।
Whatsapp ने हाल ही में डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर रोलआउट करने का ऐलान किया था। यह फीचर्स सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इस फीचर में एक बार Whatsappडिसअपीयरिंग मैसेज फीचर इनेबल हो जाने के बाद, मैसेज भेजे जाने के 7 दिनों के बाद मीडिया फाइल्स, ऑडियो फाइल्स और अन्य कंटेंट ऑटोमैटिक चैट से गायब हो जाएंगे।