Whatsapp के नए फीचर्स से आपको मिलेगा यह फायदा

मंगलवार, 20 मार्च 2018 (11:46 IST)
सोशल मैसेजिंग एप Whatsapp ने कुछ महीनों पहले 'डिलीट फॉर एवरीवन' फीचर लांच किया था। इस फीचर के जरिए व्हाट्‍सएप यूजर गलती से भेजे गए किसी मैसेज को डिलीट कर सकते हैं। यूज़र के पास किसी भेजे गए मैसेज को डिलीट करने के लिए सिर्फ सात मिनट का समय था। हालांकि हाल ही में कंपनी ने इस लिमिट को बढ़ाकर 4,096 सेकंड (एक घंटा, 8 मिनट और 16 सेकंड) कर दिया है। इस नए टाइम अपडेट को सबसे पहले एंड्राइड बीटा वर्ज़न ने देखा था और इसके आईओएस वर्ज़न पर रोलआउट किए जाने की उम्मीद थी।
 
 
मैसेज को ऐसे कर सकेंगे डिलीट : किसी मैसेज को डिलीट करने के लिए, यूजर को उस मैसेज को सिलेक्ट करना होगा जिसे डिलीट करना है. अब चैट विंडो में टॉप बार में स्टार, रिप्लाई, कॉपी, फॉरवर्ड, इन्फर्मेशन और डिलीट जैसे ऑप्शन मिलेंगे। आप डिलीट फॉर एवरीवन या डिलीट फॉर यॉरसेल्फ का विकल्प में से कोई भी एक विकल्प चुन सकते हैं। एक बार मैसेज डिलीट होने पर रिसीवर को ‘This message was deleted’ लिखा हुआ और भेजने वाले यूजर को ‘You deleted this message’ लिखा दिखेगा।
 
अब व्हाट्‍सएप बीटा बिल्ड में होने वाले बदलावों को ट्रैक करने वाले ट्विटर अकाउंट WaBetaInfo ने जानकारी दी है कि कंपनी ने आईओएस यूजर के लिए नया टाइम अपडेट जारी कर दिया है। WaBetaInfo ने लिखा- 'एप स्टोर पर वॉट्सएप आईओएस का नया अपडेट (2.18.31) मौजूद है। यह अपडेट बग फिक्स के लिए है, लेकिन 'Delete for everyone' फीचर के लिए टाइम लिमिट को 1 घंटा, 8 मिनट और 16 सेकंड तक बढ़ा दिया गया है। अब आईओएस यूज़र भी एक घंटे के अंदर भेजे गए किसी अनचाहे मैसेज को डिलीट कर पाएंगे। यह फीचर ग्रुप और इंडिविजुअल चैट दोनों में काम करता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी