क्या आप जानते हैं whatsapp के ये ट्रिक्स

स्मार्ट फोन में व्हाट्‍स एप शानदार मैसेजिंग सर्विस है। व्हाट्‍स एप से फोटो, वीडियो शेयर किए जा सकते हैं, लेकिन इसमें कुछ मजेदार ट्रिक्स भी हैं। आइए जानते हैं वे ट्रिक्स


1. 'लास्‍ट सीन' को छिपाना

बाय डिफॉल्‍ट व्हाट्‍स एप पर 'लास्‍ट सीन' दिखाता है, जिसे अन्‍य लोगों को पता चलता है कि आप आखिरी बार व्हाट्‍स एप पर कब आए थे। अगर आप इसे छिपाना चाहते हैं तो नीचे दिया गया तरीका अपना सकते हैं :

यदि आप iOS यूजर हैं, तो सेटिंग > चै‍ट सेटिंग > एंडवांस्‍ड में जाकर लास्‍ट सीन को ऑफ करें।

यदि आप एंड्राइड यूजर हैं, तो आप अपने खुद के फोन से यह नहीं कर सकते। इसके लिए आप थर्ड पार्टी पर निर्भर हैं।
अगले पन्ने पर, कैसे लें व्हाट्‍स एप पर बैकअप...

व्हाट्‍स एप चैट का बैक अप प्राप्‍त करना

यदि आप iOS यूजर हैं, तो सेटिंग > चै‍ट सेटिंग > चैट बैक आप जाएं।

यदि आप  यूजर हैं, तो सेटिंग > चैट सेटिंग पर जाएं और कनवर्सेशन को टैप करें।

अगले पन्ने पर, शानदार ट्रिक्स...

3. व्हाट्‍स एप को लॉक करना :

यदि आप एंड्राइड या ब्‍लैकबेरी के फोन का उपयोग कर रहे हैं, तो आप व्हाट्‍स एप लॉक का उपयोग कर सकते हैं।

4. व्हाट्‍स एप  इमेज्‍स को गैलरी या कैमरा रोल में दिखाई देने से रोकना :

यदि आप iOS यूजर हैं, तो सेटिंग > प्राइवेसी > फोटोज और व्हाट्‍स एप को स्‍विच ऑफ कर दें।

5. वॉट्सएप पर अपना फोन नंबर बदला :
इसके लिए सेटिंग > अकाउंट > चेंज नंबर का अनुसरण करें।

वेबदुनिया पर पढ़ें