The Verge की एक खबर के मुताबिक यूट्यूब से अब डिसलाइक का बटन हटने वाला है। दरअसल इस बाबत यूट्यूब की तरफ से एक ट्वीट भी किया गया है। इसके मुताबिक डिसलाइक का बटन तो स्क्रीन पर दिखेगा, लेकिन कितने लोगों ने किसी भी कंटेंट को डिस्लाइक किया है यह आप पता नहीं लगा सकते। आप व्यूज और लाइक्स की काउंटिंग देख सकते हैं लेकिन डिस्लाइक की काउंटिंग नहीं देख पाएंगे।
यूट्यूब का कहना है कि चैनल पर Like और Dislike के विकल्प फीडबैक के लिए तैयार किए गए थे, लेकिन अब इसका गलत इस्तेमाल होने लगा है। लोगों द्वारा डिस्लाइक कैंपेन चलाए जा रहे हैं। ऐसे में कंटेंट क्रिएटर्स व संस्थानों को टारगेट किया जा रहा है।