एपल के आईफोन की लांचिंग के साथ ही मोबाइल हैंडसेट निर्माता कंपनियों को यह अहसास हो गया है कि हैंडसेट को संगीत संबंधी खूबियों से सुसज्जित किया जाना जरूरी है। समय की इस माँग को देखते हुए हैंडसेट निर्माता कंपनियाँ इसी मशक्कत में जुट गई हैं।
एपल के आईफोन को भारतीय बाजार में आने में अभी काफी वक्त बाकी है, किन्तु कंपनियाँ अपने व्यवसाय भविष्य में आईफोन की वजह से अपने व्यवसाय को प्रभावित होने देना नहीं चाहती हैं।
नोकिया, मोटोरोला, सोनी एरिक्सन और सैमसंग जैसी प्रमुख हैंडसेट निर्माता कंपनियाँ इन दिनों आगामी रणनीति तैयार करने में जुट गई हैं। इसके लिए म्यूजिक एनेबल्ड हैंडसेट लाने के साथ खास मार्केटिंग गतिविधियों पर ध्यान केन्द्रित किया जा रहा है।
लोकप्रिय हैंडसेटों के म्यूजिक एडीशन लाने, प्रीलोडेड एक्सक्लूजिव सांग, संगीत संबंधी खूबियाँ और म्यूजिक कियोस्क की स्थापना जैसे कदम उठाए जा रहे हैं।
सोनी एरिक्सन के ताजा अनुसंधान का कहना है कि 76 प्रतिशत मोबाइल उपयोगकर्ता अपने हैंडसेट पर संगीत सुनना पसंद करते हैं। गत वर्ष भारत में 10 मिलियन म्यूजिक फोन की बिक्री हुई थी और 2007 में यह 24 मिलियन तक पहुँचने के आसार हैं।
यह सेगमेंट भारत में कुल मोबाइल हैंडसेट की बिक्री में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी रखता है। सेल्यूलर ऑपरेटर एसो. का अनुमान है कि भारत में मोबाइल म्यूजिक उद्योग वर्तमान 170 मिलियन डॉलर से बढ़कर वर्ष अंत तक 250 मिलियन डॉलर पर पहुँच जाएगा।
नोकिया इंडिया के डायरेक्टर (मार्केटिंग) देवेन्दर किशोर का कहना है कि जनवरी-मार्च 2007 के दौरान मोबाइल म्यूजिक की खरीदी में तीव्र बढ़ोतरी हुई है। इसे देखते हुए हम म्यूजिक प्लेयर की अधिकांश खूबियाँ नोकिया फोन में मुहैया कराना चाहते हैं।
कंपनी अपने लोकप्रिय मॉडलों के म्यूजिक एडीशन लाना चाहती है। कंपनी म्यूजिक कियोस्क की स्थापना के लिए फिलिप्स इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के साथ गठबंधन भी करेगी। उपभोक्ता इन कियोस्क से अपने नोकिया हैंडसेट के लिए संगीत की खरीदी करने में सक्षम होंगे।
उधर मोटोरोला ने अपने लेटेस्ट मोटो एसएलआरबी एल-9 मॉडल में कम्पलीट साउंड ट्रेक ऑफ 'लाइफ इन मेट्रो' बंडल के लिए सोनी बीएमजी से करार किया है।
मोटोरोला इंडिया के डायरेक्टर (मार्केटिंग मोबाइल डिवाइस) लॉयड मैथीस का कहना है कि हमारे वैश्विक अनुसंधानों का निचोड़ यह है कि उपभोक्ता अपने हैंडसेटों में गुणवत्तायुक्त संगीत, पर्याप्त स्टोरेज क्षमता, बाहरी म्यूजिक बटन व वायरलेस म्यूजिक जैसी खूबियाँ चाहते हैं। इसके लिए हमें सतत प्रयत्नशील रहना होगा।