LIVE: सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया की शर्मनाक हार, WTC फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें खत्म

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

रविवार, 5 जनवरी 2025 (09:01 IST)
Latest News Today Live Updates in Hindi: ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट में भारत को 6 विकेट से हराकर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर 3-1 से कब्जा कर लिया। इस हार के साथ ही भारत की WTC फाइनल में पहुंचने की उम्मीद खत्म हो गई। पल पल की जानकारी... 

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के 162 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रविवार को यहां पांचवें और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन लंच तक तीन विकेट पर 71 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया को अब जीत के लिए 91 रन की दरकार है जबकि उसके सात विकेट शेष हैं। लंच के समय सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा 19 जबकि ट्रेविस हेड पांच रन बनाकर खेल रहे थे।
 
पीठ की जकड़न से जूझ रहे भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह यहां पांचवें और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन गेंदबाजी करने के लिए फिट नहीं थे। मेहमान टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 162 रन का लक्ष्य दिया।

-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली को देंगे 12000 करोड़ की योजनाओं की सौगात, जापानी पार्क में होगी पीएम मोदी की परिवर्तन रैली। 
-कांग्रेस आज से शुरू करेगी जय बापू, जय भीम जय संविधान अभियान; लगाई जाएगी हर जिले में चौपाल।
-इसरो ने रचा एक और इतिहास, अंतरिक्ष में चार दिन में लोबिया में फूटे अंकुर; जल्द पत्ते निकलने की उम्मीद

ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को यहां भारत को छह विकेट से हराकर पांच मैच की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 3-1 से जीत ली और साथ ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी जगह बना ली जहां उसकी भिड़ंत दक्षिण अफ्रीका से होगी। इस हार के साथ भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की दौड़ से बाहर हो गया।

ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट पर 162 रन बनाकर जीत हासिल की। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने 41 रन बनाए। ब्यु वेबस्टर और ट्रेविस हेड क्रमश: 39 और 34 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन विकेट चटकाए।

छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए। मुठभेड़ के दौरान जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के एक हेड कांस्टेबल की भी जान चली गई। सर्च ऑपरेशन जारी। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी