उंगली में पहनने वाला माउस

PR
लैपटॉप ने माउस की उपयोगिता थोड़ी बहुत कम कर दी है, लेकिन आने वाले समय में पकड़ने वाला माउस भी खत्म हो जाएगा। अब लोग उंगली में माउस को पहनेंगे। उंगली में पहनने वाली इस डिवाइस का आकार माउस से बहुत छोटा है।

माउस की खोज 60 के दशक में हुई थी और तब से यह कम्प्यूटर पर काम करने के लिए बहुत जरूरी डिवाइस है। हालांकि माउस के प्रयोग से 2 डायमेंशनल मूवमेंट्स तक ही सीमित रह जाते हैं।

अमेरिका में यूनिवर्सिटी ऑफ वयोमिंग में अन नुएन और एमी बैनिक ने एक इंटेलीजेंट डिवाइस बनाई है। यह डिवाइस 3D के जरिए सटीक पोजिशन पहचानती है और पहले से निर्धारित किए गए जेस्चर्स के आधार पर काम करती है।

MIT टेक्नॉलजी रिव्यू के मुताबिक नुएन और बैनिक का लक्ष्य ऐसी सस्ती डिवाइस बनाना था, जो लगभग सभी कंप्यूटिंग डिवाइस के लिए यूनिवर्सल इनपुट का काम कर सके। इसे छोटा भी बनाया जाना था, ताकि इसे आसानी से कहीं भी ले जा सकें।

वेबदुनिया पर पढ़ें