बारिश में भीग जाए मोबाइल तो करें ये उपाय...

बारिश में मोबाइल को भीगने से बचाना जरूरी है। वैसे तो अब वॉटर रेजिस्टेंट मोबाइल आने लगे हैं, लेकिन फिर भी अगर आपका मोबाइल बरसात के इस मौसम में भीग जाए तो हम आपको बताते हैं कि आपको क्या करना है।
FILE

मोबाइल का कर दें स्वीच ऑफ : अगर आपका मोबाइल पानी में गिला हो तो उसे तुरंत स्विच ऑफ कर दें और अगर स्वीच ऑफ है तो ऑन करने की गलती न करें। पानी की एक बूंद भी फोन के अंदर चली गई, तो यह चिप में लगे सर्किंट्स को आपस में जोड़कर उसे खराब कर सकती है। आपके फोन में स्पार्किंग भी हो सकती है। फोन में लगी एक्सेसरीज भी तुरंत हटा लें।

निकाल दें बैटरी : कई हैंडसेट बनाने वाली कंपनियां के भीगने पर कोई वारंटी नहीं देती।पानी फोन के अंदर चला गया है, तो फिर फोन का बैक कवर खोलें और बैटरी निकाल लें। बैटरी निकालने के बाद हैंडसेट में बैटरी के नीचे एक छोटा-सा स्टीकर चिपका होता है, जो ज्यादातर फोन में व्हाइट कलर का होता है। अगर फोन के अंदर पानी चला गया है, तो यह पिंक या फिर रेड कलर में बदल जाता है या फिर अगर फोन के अंदर थोड़ी नमी है, तो इस स्टीकर का रंग बदल जाएगा।

अगले पन्ने पर, सावधान अगर अंदर चले जाए पानी तो...


हवा से सुखाएं फोन : भीग जाने पर कभी भी फोन को सूखाने के लिए माइक्रोवेव या हेयर ड्रायर का प्रयोग कभी न करें। इससे फोन को नुकसान पहुंच सकता है। फोन को पंखे के सामने रखें और हवा से सुखाने की कोशिश करें।

कॉटन के कपड़े से सफाई : फोन की बैटरी और एक्सेसरीज निकालने के बाद उसे कॉटन के कपड़े से अच्छी तरह से साफ करें। इससे ऊपर की नमी थोड़ी-बहुत सूख जाती है।

वेबदुनिया पर पढ़ें