वायरस से कम्प्यूटर को बचाएगा 'नमो'...

रविवार, 22 जून 2014 (18:20 IST)
FILE
नई दिल्ली। घरेलू आईटी कंपनी इनोवेजिओन ने अपने नए एंटीवायरस सॉफ्टवेयर का नाम ‘नमो’ दिया है, जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम का लोकप्रिय लघु रूप है।

सॉफ्टवेयर पर्सनल कम्प्यूटर उपयोग करने वालों को मुफ्त में मालवेयर तथा वायरस हमलों से बचाएगा। मौजूदा संस्करण बुनियादी सुरक्षा प्रदान करता है। कंपनी की इस सॉफ्टवेयर की अत्याधुनिक संस्करण पेश करने की योजना है।

इनोवेजिओन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अभिषेक गगनेजा ने कहा कि इंटरनेट उपयोग करने वालों के लिहाज से भारत तीसरा सबसे बड़ा देश है। हालांकि आंकड़े बताते हैं कि केवल 13 प्रतिशत के पास वैध एंटीवायरस सॉफ्टवेयर है और 30 प्रतिशत में उसी सॉफ्टवेयर या अन्य एंटीवायरस सॉफ्टवेयर का परीक्षण संस्करण दोबारा से लगाने की प्रवृत्ति होती है।

हालांकि शेष 57 प्रतिशत सिस्टम में या तो कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं होती या वे अज्ञात एप्लीकेशन का उपयोग करते हैं और इसी खंड को ध्यान में रखकर ‘नमो’ लाया गया है। हालांकि गगनेजा ने स्पष्ट किया कि कंपनी का किसी राजनीतिक दल से कोई संबंध नहीं है।

उन्होंने कहा कि यह सॉफ्टवेयर बनाकर हम नई सरकार को बधाई देना चाहते थे। हम यह भी संदेश देना चाहते हैं कि देश को उनसे काफी उम्मीदें हैं। इस एंटीवायरस सॉफ्टवेयर की वायरस के बारे में तत्काल जानकारी देना, बेहतर स्कैनिंग आदि विशेषताएं हैं।

आय मॉडल के बारे में पूछे जाने पर गगनेजा ने कहा कि कंपनी मुफ्त में सुरक्षा सॉफ्टवेयर देती रहेगी। उन्होंने कहा कि हमारे पास अन्य कारोबार हैं, जो अच्छा कर रहा हैं। पिछले साल समूह की आय 1.6 करोड़ डॉलर रही जिसमें इस साल 100 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद है। नमो एंटी वायरस मुक्त उत्पाद बना रहेगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें