सावधा‍नी से चलाएं स्मार्ट फोन वरना...

बीजिंग। अपने स्मार्टफोन के साथ चिपके रहने वाले लोग सावधान हो जाएं और अगर वे अंधेरे में इसका इस्तेमाल करते हैं तो और भी सतर्क हो जाएं।

PR

अंधेरे में स्मार्टफोन का बहुत अधिक उपयोग करने वाली चीन की एक महिला की दाहिनी आंख की रोशनी आंशिक रूप से खत्म हो गई।

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार झेजियांग प्रांत की निवासी लियू अंधेरे में रोजाना दो से तीन घंटे तक स्मार्टफोन का इस्तेमाल करती थीं। लियू का उपचार करने वाले चिकित्सक का कहना है कि उसकी आंख की रोशनी आंशिक रूप से खत्म हो गई।

इस समस्या के लिए उन्होंने अंधेरे में स्मार्टफोन के इस्तेमाल को जिम्मेदार ठहराया है। महिला ने कहा कि जब चिकित्सक ने मेरी बाईं आंख ढंक दी तो मेरे सामने से सबकुछ ओझल हो गया। सामने पड़ा सामान धुंधला नजर आने लगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें