हैकरों ने ई-मेल खातों में लगाई सेंध, उड़ाए पासवर्ड

FILE
न्यूयॉर्क। याहू ने कहा है कि उसके ई-मेल ग्राहकों के उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड चोरी हो गए हैं, पर कंपनी ने यह नहीं बताया कि ऐसे खातों की संख्या कितनी है।

अनुसंधान कंपनी काम्स्कोर के मुताबिक जी-मेल के बाद याहू दूसरी बड़ी वैश्विक ई-मेल सेवा प्रदाता है और इस पर लोगों ने 27.3 करोड़ ई-मेल खाते खोल रखे हैं जिनमें 8.1 करोड़ अमेरिकी खाते हैं।

याहू इंक ने गुरुवार को इस मामले में अपने एक ब्लॉग (नेट पर बयान) में कहा कि हैकिंग के जरिए जो सूचनाएं लेने की कोशिश की गई उससे लगता है कि उन खातों से हाल में भेजे गए ई-मेल व नामों को लक्ष्य किया गया है। कंपनी ने कहा कि इससे लगता है कि हैकर स्पैम संदेश भेजे के लिए अतिरिक्त ई-मेल पते की तलाश में थे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें