live : जम्मू कश्मीर में दोपहर 1 बजे तक 37 फीसदी मतदान

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 25 सितम्बर 2024 (01:24 IST)
live updates : जम्मू कश्मीर में 6 जिलों की 26 सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच आज सुबह 7 बजे से मतदान हो रहा है। 25 लाख से अधिक मतदाता शाम 6 बजे तक अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। मतदान केंद्रों के आसपास पुलिस, सशस्त्र पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र अर्द्धसैनिक बलों सहित सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। पल पल की जानकारी... 


01:54 PM, 25th Sep
जम्मू कश्मीर में दोपहर 1 बजे तक 37 फीसदी मतदान

11:58 AM, 25th Sep
-जम्मू कश्मीर में 11 बजे तक 24.10 फीसदी मतदान। 
-अमेरिका, नॉर्वे, सिंगापुर और कई अन्य देशों से आए वरिष्ठ राजनयिकों ने जम्मू-कश्मीर में हो रहे विधानसभा चुनाव को देखने के लिए बुधवार को कश्मीर का दौरा किया।
-प्रतिनिधिमंडल में मैक्सिको, गुयाना, दक्षिण कोरिया, सोमालिया, पनामा, नाइजीरिया, स्पेन, दक्षिण अफ्रीका, तंजानिया, रवांडा, अल्जीरिया और फिलीपीन के दिल्ली स्थित दूतावासों के राजनयिक शामिल थे।

09:58 AM, 25th Sep
-जम्मू कश्मीर चुनाव में दूसरे चरण के तहत सुबह 9 बजे तक 10.22 फीसदी मतदान। 
-पुंछ में 14.41 फीसदी, बडगाम में 10.91 फीसदी, गांदरबल 12.61 फीसदी, श्रीनगर में 4.71 फीसदी मतदान। राजौरी 12.71 और रियासी में 13.37 फीसदी मतदाताओं ने डाले वोट। 
-मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में चरार-ए-शरीफ विधानसभा सीट पर सबसे अधिक मतदान दर्ज किया गया जबकि गांदेरबल जिले की दो सीटों पर भी तेज मतदान देखा गया। बहरहाल, श्रीनगर जिले में अभी मतदान धीमा है।

09:14 AM, 25th Sep
जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष और नौशेरा विधानसभा सीट से उम्मीदवार रविंदर रैना ने कहा, 'भाजपा पार्टी को जनता का समर्थन मिला है। दूसरे चरण के मतदान में लंबी कतारों में मतदाता मतदान के लिए निकले हैं। राज्य में भाजपा की जबरदस्ती जीत होगी और हमारी सरकार बनेगी। भाजपा की जीत होगी तो मुख्यमंत्री भी होगा और जो भी चेहरा होगा स्वीकार्य होगा।
 
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है। माता वैष्णो देवी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बलदेव राज शर्मा ने वोट डाला।

08:09 AM, 25th Sep
-जम्मू-कश्मीर भाजपा प्रमुख और नौशेरा निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार रविंदर रैना ने नौशेरा में मतदान केंद्र संख्या 90 पर किया मतदान। 
-कटरा के श्री माता वैष्णो देवी विधानसभा क्षेत्र में दिखा मतदान का उत्साह। मतदान केंद्रों पर लगी लोगों की कतार।

07:40 AM, 25th Sep
पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, जम्मू-कश्मीर में आज विधानसभा चुनाव के दूसरे दौर की वोटिंग है। सभी वोटर्स से मेरी अपील है कि वे अपना वोट जरूर दें और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाएं। इस अवसर पर पहली बार वोट डालने जा रहे सभी युवा साथियों को मेरा अभिनंदन!

गृह मंत्री अमित शाह ने भी लोगों से अधिक से अधिक संख्‍या में मतदान की अपील की। उन्होंने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, जम्मू-कश्मीर के दूसरे चरण में मतदान के लिए जा रहे सभी मतदाताओं से आतंकवाद मुक्त व विकसित जम्मू-कश्मीर के निर्माण हेतु अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील करता हूँ। एक ऐसी सरकार के लिए रिकॉर्ड मतदान करें, जो जम्मू-कश्मीर के युवाओं के स्वर्णिम भविष्य, वंचितों व महिलाओं के अधिकार व यहाँ के विकास के लिए कटिबद्ध होकर कार्य करे। आज लोकतंत्र को मजबूत करने और जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद, परिवारवाद व भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने के लिए वोट करें।

07:35 AM, 25th Sep
- श्रीनगर, गंदेरबल, बडगाम, राजौरी, पुंछ और रियासी में मतदान जारी। 
- मतदाताओं के लिए सुरक्षित माहौल सुनिश्चित करने के मद्देनजर तीनों पहाड़ी जिलों के सभी 11 विधानसभा क्षेत्रों में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
- भाजपा की जम्मू कश्मीर इकाई के प्रमुख रविंदर रैना राजौरी जिले की नौशेरा सीट से फिर से चुनाव लड़ रहे हैं।
- उमर अब्दुल्ला की दोनों सीटों पर भी मतदान हो रहा है।
- दूसरे चरण में पांच पूर्व मंत्री और 10 पूर्व विधायक भी मैदान में हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी