फारूक अब्दुल्ला या उमर, कौन लड़ेगा विधानसभा चुनाव?

सुरेश एस डुग्गर

शनिवार, 17 अगस्त 2024 (10:04 IST)
Jammu Kashmir assambly elections : नेशनल कांफ्रेंस में पिता पुत्र के बीच द्वंद्व चल रहा हे कि आखिर उनमें से कौन विधानसभा चुनाव लड़ेगा। नेकां के लिए यह अब यक्ष प्रश्न बन गया है कि क्या नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) के अध्यक्ष डॉ फारूक अब्दुल्ला या पार्टी उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला विधानसभा चुनाव लड़ेंगे?
 
डॉ. फारूक अब्दुल्ला द्वारा जम्मू क्षेत्र में मीडिया से बातचीत के अनुसार, वे स्वयं चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि मैं स्वयं विधानसभा चुनाव लड़ूंगा। और जब राज्य का दर्जा बहाल हो जाएगा, तो मैं इस्तीफा दे दूंगा और उमर साहब कमान संभालेंगे।
 
उमर अब्दुल्ला ने यहां मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, मैं विधानसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहता हूं। मुझ पर पार्टी के साथियों का चुनाव लड़ने का दबाव है। यहां तक कि डॉ फारूक अब्दुल्ला साहब भी कहते हैं कि अगर मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा तो वे स्वयं चुनाव लड़ेंगे। वे कहते थे कि कभी-कभी डॉ फारूक साहब की तबीयत ठीक नहीं रहती। मैं अपने पार्टी साथियों से सलाह मशविरा करूंगा और कुछ दिनों में फैसला लूंगा।
 
कांग्रेस के साथ चुनावी गठबंधन के बारे में उमर ने कहा कि हालांकि चुनाव में बहुत कम समय बचा है, लेकिन उस पार्टी के साथ गठबंधन का विकल्प खुला है। कुछ दिन पहले कांग्रेस के कुछ नेता गठबंधन के लिए मुझसे मिले थे। लेकिन बाद में मुझे पता चला कि इस मुद्दे पर बात करने के लिए उनके पास पार्टी हाईकमान का अधिकार नहीं है। इसलिए बातचीत बंद कर दी गई।
 
उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस के पास कहने के लिए कुछ ठोस है तो हम बातचीत के लिए तैयार हैं। लेकिन जैसा कि मैंने कहा कि समय कम है। नेकां उपाध्यक्ष ने उन पार्टियों के साथ किसी भी तरह के गठबंधन से इनकार किया, जिन्होंने हाल ही में उनकी पार्टी के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ा था।
 
उन्होंने कहा कि इन पार्टियों ने संसदीय चुनावों में हमारे साथ दुर्व्यवहार किया, लेकिन बाद में सुलह करने का कोई प्रयास नहीं किया। इन परिस्थितियों में उन पार्टियों के साथ गठबंधन से इनकार किया जाता है।
 
इस बीच डॉ फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि वह खुद किसी भी चुनावी गठबंधन के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि उमर साहब नहीं, लेकिन मैं किसी भी चुनावी गठबंधन के खिलाफ हूं। मैं चाहता हूं कि नेकां अपने दम पर चुनाव लड़े। लेकिन आखिरकार पार्टी को ही फैसला लेना है। मैं श्रीनगर वापस जा रहा हूं, जहां पार्टी की बैठक होनी है और इस मुद्दे पर फैसला लिया जाएगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी