मतगणना के दिन कार्यकर्ता सतर्क रहें, गठबंधन की बैठक में खरगे ने कहा

शनिवार, 1 जून 2024 (16:33 IST)
India Alliance Meeting News:  विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलांयस (INDIA) के घटक दलों के नेताओं की बैठक शनिवार को यहां आरंभ हुई, जिसमें लोकसभा चुनाव के लिए मतगणना से जुड़ी रणनीति पर चर्चा हुई। इस अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि मतगणना के दिन कार्यकर्ता सतर्क रहें। 
 
ये नेता हुए शामिल : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास ‘10 राजाजी मार्ग’ पर आयोजित इस बैठक में खरगे, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार, आम आदमी पार्टी के प्रमुख एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, नेशनल कांफ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और कई अन्य नेता शामिल हुए।
नहीं आईं ममता और महबूबा : द्रमुक नेता और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की ओर से पार्टी नेता टीआर बालू बैठक में शामिल होने पहुंचे हैं। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी भी इस बैठक में भाग ले रहे हैं। हालांकि टीएमसी और पीडीपी की ओर से कोई नेता बैठक में शामिल नहीं हुआ। हालांकि तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने पहले ही कह दिया था कि वह इस बैठक में शामिल नहीं हो सकेंगी। दूसरी ओर, पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को कहा कि मैं संभवत: नहीं जाऊं क्योंकि मेरी मां की आंख की सर्जरी हुई है।
 
बैठक में यह भी चर्चा हुई कि मतगणना के दिन विपक्ष को किस तरह की तैयारी करनी चाहिए और लोगों को ईवीएम और फॉर्म 17 जैसी चीजों को लेकर सतर्क रहना चाहिए। कांग्रेस ने पहले ही अपनी राज्य इकाइयों को फॉर्म 17सी को लेकर सतर्क रहने को कहा है। बैठक खरगे ने कहा कि मतगणना के दिन गठबंधन के कार्यकर्ता सतर्क रहें। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी