नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व वाली सरकार में जम्मू-कश्मीर शांति और विकास के एक नए युग का गवाह बन रहा है और यह क्षेत्र आतंकवाद के केंद्र से पर्यटन के केंद्र में तब्दील हो गया है।
केंद्र शासित प्रदेश रवाना होते समय शाह ने कहा कि अपने 2 दिवसीय दौरे में वे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का 'संकल्प पत्र' जारी करेंगे और 'कार्यकर्ता सम्मेलन' में पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे। उन्होंने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा कि मोदी सरकार में जम्मू-कश्मीर, शांति और विकास का नया दौर देख रहा है। यह क्षेत्र आतंकवाद के केंद्र से पर्यटन के केंद्र में तब्दील हो गया है और यहां शैक्षणिक एवं आर्थिक गतिविधियां बढ़ गई हैं।
शाह शुक्रवार से शुरू हो रहे अपने जम्मू-कश्मीर दौरे में भाजपा के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे और पार्टी का संकल्प पत्र जारी करेंगे। जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए 18 सितंबर से 1 अक्टूबर तक 3 चरणों में चुनाव होंगे। मतगणना 8 अक्टूबर को होगी।(भाषा)