Jammu Kashmir News : सेना के जवानों ने पुंछ के LOC से सटे खेरी सेक्टर की चट्टान पोस्ट के पास पाकिस्तान से घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे 2 घुसपैठियों को जिंदा गिरफ्तार किया है। इनमे से एक सेना की गोली से उस समय जख्मी हो गया था जब उन्होंने तारबंदी को लांघने का प्रयास किया था।