Kupwara Encounter : पुंछ आतंकी हमले के 13 दिन बाद कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता, 2 आतंकवादी ढेर

बुधवार, 3 मई 2023 (12:39 IST)
Terrorists killed in Kupwara : पुंछ आतंकी हमले के 13 दिन बाद जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा (Kupwara) जिले में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में 2 आतंकवादी मारे गए। एक पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में पिचनाद माछिल इलाके के निकट हुई। 
 
अधिकारी ने बताया कि बुधवार को हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। तलाश अभियान अभी भी जारी है। मारे गए आतंकवादियों की शिनाख्त की जा रही है तथा उनके संगठन के बारे में पता लगाया जा रहा है।
 
उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर के पुंछ में 20 अप्रैल को सेना के वाहन पर हुए आतंकी हमले में 5 जवान शहीद हुए थे। राष्ट्रीय राइफल्स के सभी शहीद जवान आतंकवाद रोधी अभियानों के लिए तैनात थे।
 
इस आतंकी हमले के 13 दिन बाद सुरक्षाबलों को पहली बार आतंक रोधी अभियान में बड़ी सफलता मिली है। आतंकियों की तलाश में सेना ने जम्मू कश्मीर में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चला रखा है। इसमें सैंकड़ों सैनिक, कई खोजी कुत्ते, लड़ाकू हेलिकाप्टर और दर्जनों ड्रोन लगे हुए हैं।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी