पीएम मोदी के जम्मू कश्मीर दौरे से पहले बारामूला में मुठभेड़, 3 आतंकी ढेर

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 14 सितम्बर 2024 (09:28 IST)
Jammu Kashmir encounter : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जम्मू कश्मीर दौरे से पहले सुरक्षा बलों ने बारामूला के चक टापर क्रेरी पट्टन इलाके में 3 आतंकियों को ढेर कर दिया। पीएम मोदी आज चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
 
पुलिस ने बताया कि उत्तरी कश्मीर जिले में पट्टन इलाके के चक टप्पर क्रीरी में सुरक्षाबलों ने शुक्रवार देर रात घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था। पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार इलाके में तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की, जिसके बाद उनके बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।
 
जम्मू कश्मीर के बारामुला में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया। मारे गए आतंकियों की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। समाचार लिखे जाने तक इलाके में अब भी गोलीबारी जारी है।

<

#WATCH | Baramulla, J&K: An encounter is underway at Chak Tapper Kreeri Pattan area of Baramulla.

(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/FDkin0wdMm

— ANI (@ANI) September 14, 2024 >इससे पहले जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के ऊपरी इलाकों में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक जूनियर कमीशन अधिकारी (जेसीओ) समेत 2 सैन्यकर्मी शहीद हो गए जबकि 2 अन्य घायल हो गए। ALSO READ: किश्तवाड़ में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में 2 जवान शहीद, 2 घायल
 
सेना ने कहा कि व्हाइट नाइट कोर के जीओसी (जनरल ऑफिसर कमांडिंग) और सभी रैंक के जवान, बहादुरों के बलिदान को सलाम करते हैं और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta