दक्षिण कश्मीर जिले में कई स्थानों पर चिपकाये गए इन पोस्टर में तीन आतंकवादियों की तस्वीरें हैं, जिनके बारे में माना जाता है कि उन्होंने 22 अप्रैल को दक्षिण कश्मीर के पर्यटक स्थल बैंसरन में हमले को अंजाम दिया था। आतंकियों के नाम आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा है और ये सभी पाकिस्तानी हैं। उनके कोड नाम मूसा, यूनुस और आसिफ हैं।