Amarnath Yatra : जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ कुलगाम के खुदावानी इलाके में एक यात्रा के काफिले के दौरान तीन वाहनों के टकराने के बाद दस से अधिक अमरनाथ तीर्थयात्री घायल हो गए। दरअसल तीन बसें एक -दूसरे से टकरा गईं थीं। इस हादसे में 10 से अधिक लोगों को चोटें लगीं और उन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। अमरनाथ की 38 दिवसीय वार्षिक तीर्थयात्रा तीन जुलाई को दोनों मार्गों से शुरू हुई और यह नौ अगस्त को रक्षाबंधन के दिन समाप्त होगी।
उल्लेखनीय है कि दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर के लिए रविवार को 7,049 तीर्थयात्रियों का 12वां जत्था जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हुआ। 4,158 तीर्थयात्री 148 वाहनों के काफिले में पहलगाम आधार शिविर जा रहे हैं, जबकि 138 वाहनों में सवार 2,891 तीर्थयात्री बालटाल मार्ग पर बढ़ रहे हैं।