Jammu Kashmir news in hindi : जम्मू कश्मीर के कठुआ रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक मालगाड़ी बिना ड्राइवर के ही पठानकोट की ओर चल पड़ी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
बिना लोकोमोटिव पायलट के ट्रेन को रोकने के लिए रिकवरी इंजन भेजा गया। उसे किसी तरह पंजाब में ऊंची बस्सी के पास रोका गया और लोगों ने राहत की सांस ली।
Viral video of a freight train which ran at high speed without a driver from Kathua in J&K to Unchi Bassi in Punjab, a distance of around 80 kms . pic.twitter.com/SaaYW0Xjlu
जम्मू के डिवीजनल ट्रैफिक मैनेजर ने बताया कि कठुआ स्टेशन पर रुकी एक मालगाड़ी अचानक पठानकोट की ओर ढलान के कारण बिना ड्राइवर के चलने लगी। ट्रेन को मुकेरियां पंजाब में ऊंची बस्सी के पास रोका गया। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
Edited by : Nrapendra Gupta