मट्टन (जम्मू-कश्मीर)। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के मार्तंड सूर्य मंदिर में शनिवार को महाशिवरात्रि के मौके पर दर्जनों भक्तों के साथ राजस्थान के एक मुस्लिम दंपति ने भी भगवान शिव को जल अर्पित किया। उन्होंने आगे बताया कि मैंने शिवजी को जल चढ़ाया है। यह दंपतियों के लिए अच्छा माना जाता है। हम मुस्लिम हैं लेकिन हमें यह परंपरा पसंद है इसलिए हम इसका पालन करते हैं।
श्रीनगर के डल झील स्थित शंकराचार्य मंदिर पहुंचीं जोया ने बताया कि यहां आने से पहले हमने सोचा था कि यहां हिन्दू-मुस्लिम सांप्रदायिक तनाव हो सकता है लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। धर्म के आधार पर कोई भेदभाव नहीं है। लोगों को इसके बारे में तब तक पता नहीं चलेगा, जब तक वे वहां नहीं जाते।
इसके अलावा जम्मू के शुभम ने कहा कि मैं यहां अपने चाचा के साथ पुजारी के रूप में शिवरात्रि पूजा में हिस्सा लेने आया था। हमने सुबह 3 बजे पूजा शुरू की। यह मंदिर महत्वपूर्ण है, क्योंकि शंकराचार्य ने यहां तपस्या की थी।
वहीं कश्मीरी पंडित राकेश रैना ने कहा कि हम प्रार्थना और कामना करते हैं कि भगवान शिव सभी पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें ताकि हाल ही में तुर्किये में जो कुछ हुआ, वैसी आपदाएं दोबारा न आएं। इसके अलावा यहां की पूजा व्यवस्था से प्रभावित मुंबई की पर्यटक ज्योति ने बताया कि हमने यहां दर्शन किए, यहां का प्रबंधन बहुत अच्छा है।(भाषा)(फ़ाइल चित्र)