आतंकवाद से जुड़े एक मामले को लेकर NIA ने की जम्मू-कश्मीर के 4 जिलों में छापेमारी

सोमवार, 26 जून 2023 (11:24 IST)
श्रीनगर। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने आतंकवाद से जुड़े एक मामले की जांच के सिलसिले में सोमवार को जम्मू-कश्मीर के 4 जिलों में छापेमारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एनआईए के दल घाटी के बांदीपुरा, कुलगाम, पुलवामा और शोपियां जिलों में 6 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी कर रहे हैं। अधिकारी के मुताबिक छापेमारी के संबंध में विस्तृत जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी