श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के लोलाब इलाके में सुरक्षा बलों ने मंगलवार को आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया। कश्मीर संभाग की पुलिस ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर जारी एक पोस्ट में कहा कि सुरक्षा बलों को कुपवाड़ा के लोलाब में त्रिमुखा टॉप के पास आतंकवादियों की उपस्थिति की जानकारी मिली जिसके बाद अभियान शुरू किया गया, जो अब तक जारी है।