JK : त्रिमुखा टॉप पर SOG और RR ने आतंकियों को घेरा, मुठभेड़ जारी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 23 जुलाई 2024 (23:20 IST)
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के लोलाब इलाके में सुरक्षा बलों ने मंगलवार को आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया। कश्मीर संभाग की पुलिस ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर जारी एक पोस्ट में कहा कि सुरक्षा बलों को कुपवाड़ा के लोलाब में त्रिमुखा टॉप के पास आतंकवादियों की उपस्थिति की जानकारी मिली जिसके बाद अभियान शुरू किया गया, जो अब तक जारी है।
 
सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच प्रारंभिक मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की अभी तक कोई जानकारी नहीं है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी