उमर अब्दुल्ला ने मुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ ली, रवींद्र रैना को हराने वाले सुरिंदर चौधरी डिप्टी सीएम

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 16 अक्टूबर 2024 (12:10 IST)
Omar abdulla oath taking ceremony : उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को उमर अब्दुल्ला को जम्मू कश्मीर के मुख्‍यमंत्री के रूप में पद और गोपनियता की शपथ दिलाई। नौशेरा में जम्मू कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंद्र रैना को हराने वाले सुरिंदर चौधरी राज्य के उपमुख्यमंत्री होंगे। 
 
उमर अब्दुल्ला और सुरिंदर चौधरी के साथ ही 4 अन्य नेताओं ने भी मंत्री के रूप में शपथ ली। इनमें सकीना इट्टू, जावेद राणा, जावेद अहमद डार और सतीश शर्मा ने मंत्री के रूप में शपथ ली।
 
उमर की सरकार में कांग्रेस की ओर से एक भी मंत्री नहीं बनाया गया है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस उमर सरकार को बाहर से ही समर्थन देगी। मंत्रिमंडल में हालांकि मंत्रिमंडल में अभी भी 4 स्थान रिक्त है। 
 
उमर के शपथ ग्रहण समारोह में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, फारुक अब्दुल्ला, अखिलेश यादव, प्रकाश करात, कनिमोई, महबूबा मुफ्ती जैसे नेता शामिल हुए।
 
शपथ ग्रहण समारोह से पहले उमर अब्दुल्ला ने नेकां के संस्थापक शेख मुहम्मद अब्दुल्ला के स्मारक पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। पठानी सूट और कोट पहने 54 वर्षीय अब्दुल्ला ने पार्टी संस्थापक के स्मारक पर फूल चढ़ाए।
Edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी