Line of Control: श्रीनगर। सुरक्षा बलों (Security forces) ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (Line of Control) के पास घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बारामूला जिले (Baramulla district) के उरी सेक्टर (Uri sector) में तड़के आतंकवादियों ने घुसपैठ की कोशिश की, लेकिन सतर्क जवानों ने इसे विफल कर दिया।
उन्होंने कहा कि सेना ने घने जंगल वाले इलाके से संभावित बरामदगी के लिए तलाश शुरू कर दी है। अधिकारियों ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच कुछ देर हुई गोलीबारी के बाद पाकिस्तान की ओर से घटनास्थल पर एक 'क्वाडकॉप्टर' उड़ाया गया।
उन्होंने कहा कि भारतीय सेना के जवानों द्वारा इसे निशाना बनाए जाने के बाद पाकिस्तानियों ने 'क्वाडकॉप्टर' को वापस बुला लिया। अधिकारियों ने कहा कि 'क्वाडकॉप्टर' के इस्तेमाल से आतंकवादियों और पाकिस्तानी सेना के बीच मिलीभगत और घुसपैठ की कोशिशों के दौरान उन्हें पाकिस्तानी सेना द्वारा सहायता प्रदान करने की बात का पता चलता है।(भाषा)