टारगेट किलिंग : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सब इंस्पेक्टर की हत्या

शनिवार, 18 जून 2022 (09:03 IST)
पुलवामा। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में टारगेट किलिंग की एक और घटना को अंजाम देते हुए आतंकियों ने सब इंस्पेक्टर फारुक अहमद मीर की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि 2 से 3 आतंकियों ने सब इंस्पेक्टर को गोली मारी।
 
पुलिस ने कहा कि आईआरपी में तैनात संबूरा निवासी सब-इंस्पेक्टर फारूक अहमद मीर का शव उसके गांव में धान के खेत से बरामद किया गया। प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि वह कल शाम अपने धान के खेतों में काम करने के लिए घर से निकला था, जहां आतंकवादियों ने पिस्तौल से उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।
 
मीर शाम को अपने धान के खेत की सिंचाई करने के लिए घर से निकला था और जब वह घर नहीं लौटा तो उसका परिवार उसकी तलाश करने गया तथा उसका शव खेतों में पड़ा मिला।
 
शव मिलने के तुरंत बाद सुरक्षा बलों ने हत्यारों की तलाश के लिए छापेमारी शुरू कर दी। इस साल ‘लक्षित हमलों’ में 9 पुलिसकर्मी मारे गए हैं और उनमें से सात की गोली लगने से मौत हुई है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी