पुलिस ने कहा कि आईआरपी में तैनात संबूरा निवासी सब-इंस्पेक्टर फारूक अहमद मीर का शव उसके गांव में धान के खेत से बरामद किया गया। प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि वह कल शाम अपने धान के खेतों में काम करने के लिए घर से निकला था, जहां आतंकवादियों ने पिस्तौल से उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।