Hanuman Puja Vidhi: 28 मई 2024 को पहला बड़ा मंगल था और अब 4 जून 2024 मंगलवार के दिन दूसरा बड़ा मंगल रहेगा। ज्येष्ठ माह के सभी मंगल को बुढ़वा मंगल और बड़ा मंगल कहते हैं। इसके बाद 11 जून और फिर 18 जून को मंगलवार रहेगा। सभी दिन हनुमानजी के साथ रामजी की पूजा का है खास महत्व। आओ जानते हैं कि कैसे करें हनुमान पूजा और क्या महत्व है दूसरे बड़ा मंगल का साथ ही जानें मंगलवार के नियम।
बड़ा मंगल के दिन करें ये 5 उपाय- Do these 5 remedies on Bada Mangal day:-
1. हनुमान मंदिर में रसीला पान चढ़ाएं।
2. लाल परिधान छोटे बच्चों को दें, स्वयं भी खरीदें।
3. लाल अनाज लाल वस्त्र में दक्षिणा के साथ लपेटकर हनुमान मंदिर में चढ़ाएं।