हनुमान जी की कृपा मंगलकारी : हनुमान जी की घर पर पूजा करने का सबसे सरल तरीका

Webdunia
मंगलवार, 10 मई 2022 (03:03 IST)
Hanuman puja vidhi at home: हनुमानजी सबसे जागृत देवता हैं और कलिकाल में उनकी ही पूजा फलदायी मानी गई है। मंगलवार को घर पर हनुमानजी की पूजा करने का सबसे सरल तरीका यहां पर जानिए। इसके साथ ही आप नित्य हनुमान चालीसा पढ़ते रहेंगे तो कल्याण होगा। हनुमान जी की कृपा मंगलकारी होती है।
 
 
पूजा का सबसे सही तरीका- कैसे करें हनुमान पूजा (How to do Hanuman Puja) :
 
1. प्रात:काल स्नान-ध्यान से निवृत हो व्रत का संकल्प लें और पूजा की तैयारी करें।
ALSO READ: हनुमानजी का संपूर्ण अद्भुत परिचय, जानकर चौंक जाएंगे आप
2. नित्य कर्म से निवृत्त होने के बाद हनुमानजी की मूर्ति या चि‍त्र को लाल या पीला कपड़ा बिछाकर लकड़ी के पाट पर रखें और आप खुद कुश के आसन पर शुद्ध और पवित्र वस्त्र पहनकर बैठें।
 
3. मूर्ति को स्नान कराएं और यदि चित्र है तो उसे अच्छे से साफ करें। इसके बाद धूप, दीप प्रज्वलित करके पूजा प्रारंभ करें।
 
4. हनुमानजी को अनामिका अंगुली से तिलक लगाएं, सिंदूर अर्पित करें, गंध, चंदन आदि लगाएं और फिर उन्हें हार और फूल चढ़ाएं।
 
5. अच्छे से पंचोपचार पूजा करने के बाद उन्हें प्रसाद या नैवेद्य (भोग) अर्पित करें। नमक, मिर्च और तेल का प्रयोग नैवेद्य में नहीं किया जाता है।
 
6. अंत में हनुमानी की आरती उतारें और उनकी आरती करें। उनकी आरती करके नैवेद्य को पुन: उन्हें अर्पित करें और अंत में उसे प्रसाद रूप में सभी को बांट दें।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख