खानापुर (कर्नाटक)। Karnataka Election 2023 : कर्नाटक विधानसभा का महासंग्राम शुरू हो चुका है। भाजपा और कांग्रेस के बड़े नेता धुआंधार प्रचार कर रहे हैं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को कहा कि अगर उनकी पार्टी कर्नाटक विधानसभा चुनाव में सत्ता में आती है तो बड़े आंगनवाड़ी केंद्रों की महिला कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाकर 15,000 रुपए प्रतिमाह, जबकि लघु-आंगनवाड़ी केंद्रों की कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाकर 10,000 रुपए कर दिया जाएगा।
वाड्रा ने कहा कि पार्टी मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं (आशा) का मानदेय बढ़ाकर 8,000 रुपए प्रतिमाह और मध्याह्न भोजन कार्यक्रम के लिए काम करने वाली महिलाओं का मानदेय बढ़ाकर 5,000 रुपए प्रतिमाह करेगी।
महाराष्ट्र की सीमा से सटे बेलगावी जिले में यहां एक जनसभा में कांग्रेस नेता ने कहा कि हमारी पार्टी ने मुख्य आंगनवाड़ियों में मेरी बहनों के लिए मानदेय 15,000 रुपए प्रतिमाह और लघु आंगनवाड़ियों में महिलाओं के लिए मानदेय बढ़ाकर 10,000 रुपए प्रतिमाह करने का फैसला किया है।
आशा कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाकर 8,000 रुपए प्रतिमाह किया जाएगा और मध्याह्न भोजन के लिए काम करने वालों को 5,000 रुपए प्रतिमाह मिलेंगे।