Karwa chauth for working woman: यदि आप कामकाजी महिला हैं। प्रतिदिन ऑफिस जाती है और करवा चौथ के दिन आपको छुट्टी नहीं मिल पा रही है तो आपके लिए व्रत रखना कठिन हो जाएगा लेकिन यदि आप हमारी टिप्स अपनाएंगे तो ऑफिस में भी यह व्रत रख सकती हैं, फिर घर जाकर चांद को देखकर आप व्रत खोल सकती हैं।
कठिन व्रत: करवा चौथ का व्रत बहुत ही कठिन होता है क्योंकि इसमें अन्न और जल ग्रहण तब तक नहीं किया जा सकता जब तक की रात को चांद के दर्शन ना हो जाए। मौसम के कारण कभी-कभी चांद बहुत देर से दिखाई देता है तो कभी बादल घने होने के कारण दिखाई ही नहीं देता हैं। ऐसे में महिलाएं दूसरे दिन व्रत खोलती हैं। इस कठिनाइयों के चलते कामकाजी महिलाओं के लिए तो यह व्रत बहुत ही कठिन हो जाता है, क्योंकि घर पर रहकर भूखे रहने में इतनी एनर्जी वेस्ट नहीं होती जितनी की ऑफिस में कार्य करते हुए होती है। ऐसे में सवाल उठता है कि ऐसे महिलाएं जिन्हें ऑफिस जाना जरूरी है वे कैसे करवाचौथ का व्रत आसानी से रख सकती हैं? इसके लिए यहां कुछ टिप्स दी जा रही है।