कैटरीना के नाम से इंटरनेट पर जाली अकाउंट

IFM
कैटरीना कैफ उस समय आश्चर्यचकित रह गईं जब एक निर्माता का फोन आया और उसने पूछा कि ट्विटर पर उसने कल जो स्क्रिप्ट के बारे में बात की थी वह उन्हें कैसी लगी?

एक और फोन आया जो प्रसिद्ध स्टुडियो के प्रमुख का था। वह उस प्रोजेक्ट के बारे में पूछ रहा था, जिसके बारे में ट्विटर पर उसने कैटरीना को समझाया था। कैटरीना समझ गई कि उनके नाम का कोई दुरुपयोग कर रहा है।

ट्विटर पर कैटरीना बनकर कोई अंजान शख्स कैटरीना की फिल्मों की जानकारी दे रहा है। लोगों से फिल्म और जिंदगी से जुड़े मसलों पर चर्चा कर रहा है। हाल ही में उसने भोपाल में चल रही ‘राजनीति’ की शूटिंग के बारे में बताया। लोग उसे ही कैटरीना समझकर बात कर रहे हैं।

कैटरीना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वे फेसबुक, ट्विटर, ऑरकुट या किसी भी नेटवर्किंग से नहीं जुड़ी हुई हैं। कोई उनके नाम का दुरुपयोग कर रहा है और उनका उससे कोई लेना-देना नहीं है। इंटरनेट पर उनके नाम से कोई जाली अकाउंट चला रहा है।

वेबदुनिया पर पढ़ें