एक चोर तेजी से दौड़ता हुआ गली के मोड़ पर खड़े सिपाही से टकरा गया। सिपाही ने उसे डाँटते हुए कहा- 'कौन हो तुम?' पहले तो चोर घबराया, फिर भागते हुए बोला- 'चोर।' सिपाही बोला- 'अजीब पागल है, पुलिस से मजाक करता है।'
सोच आकाश (अपने दोस्त से) : 'अरे यार! मैं अमेरिका जाने की सोच रहा हूँ, कितने रुपए लगेंगे?' सचिन : 'सोचने के कोई रुपए नहीं लगते।'
छूट एक आदमी (पहलवान से)- 'तुम मेरे तीस दाँत तोड़ने की धमकी दे रहे हो। पूछ सकता हूँ बाकी के दो दाँतों पर इतना रहम क्यों?' पहलवान- 'त्योहारों का मौसम है, इसलिए विशेष छूट दे रहा हूँ।'
पिंजरा एक आदमी (दुकानदार से)- 'जल्दी से एक पिंजरा दे दो। मुझे गाड़ी पकड़नी है।' दुकानदार- 'मेरे पास इतना बड़ा पिंजरा नहीं है कि जिसमें गाड़ी पकड़ी जा सके।'