मनाएँ मकर संक्रांति करें पतंग क्रांति

ND

जनवरी 14 को मकर संक्रांति है। सूरज दा धनु से मकर राशि में जाएँगे। हम और आप तिल से बनी मिठाइयाँ खाएँगे और पतंग उड़ाएँगे। भई दोनों ही काम बहुत महत्वपूर्ण हैं। गुड़ के साथ तिल खाना सेहत के लिए अच्छा होता है।

पतंग उड़ाना बड़े होने के बाद आपको अच्छी नौकरी दिलवा सकता है। पिछले कुछ वर्षों से माइक्रोसॉफ्ट, गोल्डमन सॅक्स जैसी बहुराष्ट्रीय कंपनियाँ उनके यहाँ नौकरी चाहने वालों से पूछ रही है कि क्या उन्हें गुलेल चलाना आता है?
  आकाश में उड़ती पतंग को उँगलियों पर नचाना आसान नहीं है। यह काम वही कर सकता है जो पतंग को जमीन से आकाश में उड़ा सकता है। तुम्हें पतंग उड़ाना आता है या नहीं? नहीं आता हो तो आज सीखो। चलो, दो दिन पढ़ाई गोलकर हम पतंग उड़ाएँ।      


अमरुद या आम के पेड़ पर कभी चढ़े हो? पतंग उड़ा सकते हो? वगैरा। तोतारटंत करके आप लोग आजकल परीक्षा में अंक तो खूब ले आते हो लेकिन ऐसी धमाचौकड़ी में पिछड़ रहे हो। इससे क्या होता है? इनसे आप लक्ष्य पर पहुँचना सीखते हो। जोखिम उठाना सीखते हो और कठिन समय में हवा का रुख समझकर स्थिति संभालना सीखते हो।

आकाश में उड़ती पतंग को उँगलियों पर नचाना आसान नहीं है। यह काम वही कर सकता है जो पतंग को जमीन से आकाश में उड़ा सकता है। तुम्हें पतंग उड़ाना आता है या नहीं? नहीं आता हो तो आज सीखो। चलो, दो दिन पढ़ाई गोलकर हम पतंग उड़ाएँ।

हुर्रा...

संपादक की चिट्ठी

वेबदुनिया पर पढ़ें